Sunday, January 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर ग्रेनेड ब्लास्ट में बिहार का लाल शहीद, 7 दिन पहले ही...

जम्मू-कश्मीर ग्रेनेड ब्लास्ट में बिहार का लाल शहीद, 7 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौट थे कैप्टन आनंद

पटनाः जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में आज हुए ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना में एलओसी पर ड्यूटी में तैनात सेना के कैप्टन और जूनियर सीओ सहित दो लोग शहीद हो गए। भारत की सीमा की रक्षा करते हुए घटना में शहीद हुए कैप्टन आनंद कुमार (Captain Anand) मूल रूप से बिहार के भागलपुर के चंपानगर के रहने वाले थे। कैप्टन आनंद कुमार खगड़िया जिले के रहने वाले थे।

ये भी पढ़ें..पंचखेरो डैम में नौकाविहार करने गए एक ही परिवार के आठ लोग डूबे, 6 के शव बरामद

शहीद आनंद कुमार (Captain Anand) मधुकर सिंह के बेटे हैं। मधुकर सिंह बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। शहीद कैप्टन आनंद नयागांव शिरोमणि टोला परबत्ता, खगड़िया जिला के रहने वाले थे। कैप्टन आनंद पिछले 21 जून को ही छुट्टी लेकर घर पहुंचे थे, जिसके बाद वे 10 जुलाई को ड्यूटी पर वापस लौट गए थे। आनंद का एक छोटा भाई भी है, जिसकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से चल रही है।

बताया जा रहा है कि जवान जब पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान अचानक से एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कई जवानों को चोटें आई हैं। इलाज के दौरान अधिकारी कैप्टन आनंद और एक जेसीओ भगवान सिंह शहीद हो गये। घटना की पुष्टि जम्मू के पीआरओ डिफेंस ने की है। घटना में चार अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना है कि इस ब्लास्ट में एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) भी शहीद हो गये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें