Bhopal: जीतू पटवारी ने CM डॉ यादव को लिखा पत्र, लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को लेकर पूछा सवाल

0
17
Jeetu-patwari
Jeetu-patwari

Bhopal: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष jeetu patwari ने सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से जीतू ने लाड़ली बहना योजना की पात्र लाभार्थियों के बारे में सवाल पूछा है। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में किया गया वादे अनुसार लाड़ली बहनों को जल्दी ही प्रतिमाह तीन हजार रुपये की राशि का भुगतान करने की बात भी की।

जीतू पटवारी ने CM यादव को सौंपा पत्र 

jeetu patwari ने अपने पत्र में लिखा मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना को लेकर फिर कुछ महत्वपूर्ण बिंदु आपके संज्ञान में ला रहा हूं। मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि, शुरू में एक करोड़ 32 लाख महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक लाभ दिया जा रहा था। बाद में नियमों का हवाला देकर करीब 2 लाख से अधिक महिलाओं को लाभार्थियों की सूची से हटा दिया गया। यही वजह है कि वर्तमान में लगभग 1.29 करोड़ महिलाएं लाभार्थी हैं।

पत्र सौंपकर किया सवाल 

साथ ही jeetu patwari ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं सभी वर्ग और जनता के व्यापक हितों को ध्यान में रखकर ही तैयार की जाती हैं। इस हिसाब से अगर एक साल में दो लाख महिलाएं अपात्र श्रेणी में आई हैं, तो लाभार्थियों की सूची में आने वाली नई बहनों की संख्या भी लाखों में ही होगी। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या सरकार ने इस तरह की कोई सूची तैयार की है, जो यह स्पष्ट कर सके कि 5 मार्च 2023 बाद से 15 जून 2024 के बीच ऐसी कितनी महिलाएं हैं, जो 21 वर्ष की आयु पार कर चुकी हैं। मध्य प्रदेश में इनकी भौगोलिक उपस्थित कहां है? ग्रामीण और शहरी महिलाओं का अनुपात कितना है? इनके चयन की प्रक्रिया कैसे शुरू होगी? विभागीय जिम्मेदारी की निगरानी कौन और कैसे करेगा?

ये भी पढ़़ें: UP में योग की बयार, मंत्री, विधायक, डीएम ने जनता को दिया ये संदेश

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि, मेरा सुझाव है कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार लाना और उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाना – सरकार का ईमानदार लक्ष्य होना ही चाहिए और इसका क्रियान्वयन भी पूरी ईमानदारी से ही होना चाहिए। इस संदर्भ को ध्यान में रखते हुए मैं पुनः अनुरोध कर रहा हूं कि मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों से विधानसभा चुनाव में किया गया वादा भी सरकार तत्काल पूरा करें और उन्हें प्रतिमाह 3 हजार रुपये की राशि का भुगतान करे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)