UP News: जितिन प्रसाद बोले-बारिश खत्म होते ही शुरू होगा सड़कों का निर्माण कार्य

0
45

jitin-prasad

बांदाः जल्द ही बारिश खत्म होते ही बांदा जनपद में युद्ध स्तर पर सड़कों के निर्माण का काम शुरू कराया जायेगा। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जिला भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के अवसर पर यह बातें कहीं।

जितिन प्रसाद ने कहा कि आज देश की जनता को दूरदर्शी विश्व नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास है। आज उनका जन्मदिन है, जिसे पूरा देश मना रहा है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें लंबी उम्र और शाश्वत जीवन दें ताकि वह भारत माता की सेवा कर सकें। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भव पखवाड़ा के तहत सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 18 सितंबर को युवा मोर्चा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

ये भी पढ़ें..PM मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने पकौड़े बेचकर जताया अनोखा…

23 एवं 24 सितम्बर को जिला स्तरीय आरोग्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं मेलों का आयोजन किया जायेगा। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक ग्राम सभा में आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे और नए सफेद राशन कार्ड सहित सभी नए लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाएंगे। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बांदा ललौली मार्ग जल्द बनेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)