जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार ने की सीएम योगी से भेंट, सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म

0
72

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे व वहां की सरकार में कैबिनेट मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सोमवार को भेंट की। इस दौरान बिहार के मंत्री सुमन ने उत्तर प्रदेश में समाज के सभी वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए योगी सरकार की सराहना की। मुख्यमंत्री योगी ने मुलाकात के दौरान सुमन को उपहार के तौर पर प्रयागराज में आयोजित ऐतिहासिक कुम्भ पर प्रकाशित पुस्तक भेंट की।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे की मुख्यमंत्री योगी से हुई इस मुलाकात को राजधानी में सियासी नजरों से भी देखा जा रहा है। सियासी पंडितों का मानना है कि यूपी विधानसभा के चुनाव पर अब बिहार के भी क्षेत्रीय दलों की नजरें हैं। पिछले दिनों फूलन देवी की पुण्यतिथि के बहाने बिहार के विकासशील इनसान पार्टी (वीआईपी) के मुकेश शाहनी यूपी में निषाद वोटों की अपने पक्ष में गोलबंदी करने आए थे। हालांकि, उनकी कोशिश नाकाम रही। अब बिहार की ही क्षेत्रीय पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) यूपी में सक्रिय होती दिख रही है।

यह भी पढ़ेंःहाई कोर्ट से ममता को बड़ा झटका, शुभेंदु के करीबी रखाल को रिहा करने का आदेश

सूत्रों का कहना है कि मांझी के बेटे यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिन से लखनऊ में व्यस्त रहे। इस दौरान उन्होंने रविवार को भी मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की थी। हालांकि, उनके पार्टी के एक प्रवक्ता का कहना है कि सुमन ने कुछ स्थानीय मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की है।