Home फीचर्ड जीतन राम मांझी ने केके पाठक से कर दी बड़ी डिमांड, बोले-...

जीतन राम मांझी ने केके पाठक से कर दी बड़ी डिमांड, बोले- ऐसा कर दें तो हो जाए ऐतिहासिक सुधार

Jitan Ram Manjhi: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। कभी स्कूलों में शिक्षकों की कमी देखी जाती है तो कभी एग्जाम में नकल की खबरें आती है। वहीं इन दिनों बिहार की शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर सुर्खियों में है। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार स्कूलों का दौरा कर रहें है और शिक्षा बेहतरी के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शिक्षा सुधार के क्षेत्र में केके पाठक से बड़ी मांग कर दी है।

जीतन राम मांझी ने की ये मांग

जीतन राम मांझी ने गुरुवार को एक्स (पहले ट्वीटर) पर लिखा, वैसे तो केके पाठक साहब शिक्षा के दिशा में अद्वितीय काम कर रहें हैं। पर यदि वह एक काम और कर दें तो शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार हो जाएगा। “मुख्य सचिव का बच्चा हो या चपरासी का, विधायक का बच्चा हो या मंत्री का, सरकार से वेतन उठाने वालों के बच्चे सरकारी स्कुल में ही पढेगें।”

यह भी पढ़ें-बिहार के 10 जिलों में शीतलहर का प्रकोप, कई जगहों पर  छाया घना कोहरा

लगातार उठती है ऐसी मांग

बता दें कि कई बार इस प्रकार की मांग उठती है कि यदि सरकारी स्कूलो में अच्छी शिक्षा व्यवस्था है तो वहां अफसरों व अन्य विधायक या मंत्री के बेटे-बेटियां क्यों नहीं पढ़ते है? वहीं एक बार फिर जीतन राम मांझी ने ऐसा बयान देकर मुद्दा गरमा दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version