प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में जियो ने लाॅन्च की 5 जी सेवा

Jio-True-5G

रायपुरः छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख जिलों बिलासपुर, कोरबा और राजनांदगांव में मंगलवार को रिलायंस जियो ने जियो ट्रू 5 जी सेवा लाॅन्च की। बिलासपुर शहर काॅमर्शियल और बिजनेस हब है, जबकि कोरबा पावर कैपिटल व इंडस्ट्रियल हब के रूप में जाना जाता है। इस लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो छत्तीसगढ़ के 6 प्रमुख शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 जनवरी 2023 को रायपुर, दुर्ग और भिलाई में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च की थी।

ये भी पढ़ें..विधायक ढुल्लू महतो समेत तीन को मिली जमानत, झारखंड हाई कोर्ट ने दी राहत

आज से बिलासपुर, कोरबा और राजनांदगांव के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर ' के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस की स्पीड पा सकेंगे। मालूम हो कि जियो राज्य में सबसे पसंदीदा ब्रांड हैं और दो तिहाई बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी है। जियो ट्रू 5जी के लॉन्च होने से ग्राहकों को विश्वस्तरीय, बेहतरीन टेलीकॉम नेटवर्क मिलेगा।

जियो प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा और राजनांदगांव में जियो ट्रू 5जी लॉन्च होने से क्षेत्र के लोगों को ऑटोमेशन, मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म, ई गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, एसएमई, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग और आईटी सेक्टर में नए अवसर मिलेंगे। जियो टीम ने राज्य सरकार और छत्तीसगढ़ प्रशासनिक टीम को राज्य को डिजिटाइज करने के मिशन में उनका सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)