Jio Free Data Recharge Pack: मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में वैसे तो ढेरों प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं। आमतौर पर ये सभी पैक वॉयस और डेटा बेनिफिट देते हैं। कई Jio प्लान अलग-अलग स्ट्रीमिंग सर्विसेज का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देते हैं। जियो के पास कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान भी हैं जिनमें प्रीपेड यूजर्स को अतिरिक्त डेटा मिलता है। आज हम आपको जियो के एक ऐसे एक रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे है जिसकी वैलिडिटी 2 महीने की है और इसमें 20 जीबी से ज्यादा अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जाता है।
Jio Free Data Recharge Pack: फ्री डेटा रिचार्ज पैक
दरअसल रिलायंस जियो की तरफ से एक खास तरह का रिचार्ज प्लान पेश किया जा रहा है। इस प्री-पेड रिचार्ज प्लान की कीमत 749 रुपये है। जिसमें ग्राहकों को 20 जीबी अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जाता है। इस पैक की वैलिडिटी 72 दिनों की है। रिचार्ज में ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है। यानी ग्राहक इस पैक में कुल 164 जीबी डेटा खर्च कर सकते हैं।
हालांकि, अगर 20 जीबी अतिरिक्त डेटा को मिला दें तो ग्राहकों को इस प्लान में कुल 184 जीबी डेटा का लाभ मिलता है। मतलब अगर आपका डेली का 2 जीबी डेटा की लिमिट खत्म हो जाती है, तो आप एक्स्ट्रा 20 जीबी डेटा का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जा रहा है, यानी यूजर्स 5G नेटवर्क एरिया में 5G इंटरनेट भी एक्सेस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः-UPI लाइट की लिमिट बढ़ीः अब 5,000 रुपये तक वॉलेट…
Jio Free Data Recharge Pack: प्लान की खासियत
इस प्लान में जियो के ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल के अलावा हर दिन 100SMS भी मिलेंगे। जियो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्रीपेड पैक में JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है। हालांकि, जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन के साथ जियो प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस नहीं मिलता है। अगर आपका डेली का 2 जीबी डेटा की लिमिट खत्म हो जाती है, तो आप एक्स्ट्रा 20 जीबी डेटा का यूज कर सकते हैं। ग्राहक इस जियो रिचार्ज को जियो की वेबसाइट, MyJio ऐप और थर्ड पार्टी मोबाइल रिचार्ज प्लेटफॉर्म से रिचार्ज कर सकते हैं।