जींद: सीआईए स्टाफ ने गांव रामराये के पोकरीखेडी रोड पर एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से दो पिस्तौल तथा छह जिंदा कारतूस बरामद किए है। सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव रामराये निवासी हिमांशु असलहा के साथ पोकरी खेडी रोड पर पेड के नीचे खड़ा है जो कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक पुलिस कर्मियों को देखकर गांव की तरफ जाने लगा। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर युवक को काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से दो पिस्तौल तथा छह जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान गांव रामराये निवासी हिमांशु के रूप में हुई। सदर थाना पुलिस ने सीआईए स्टाफ कर्मी की शिकायत पर हिमांशु के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें-Delhi Kanjhawala Case: परिजनों को सौंपा गया युवती का शव, शाम…
सीआईए थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर युवक को काबू किया गया है। दोनों असलहा लोडिड थे, जांच करने पर एक असलहा की मैगजीन से चार कारतूस तथा दूसरे असलहा में एक कारतूस लोड था, जबकि एक आरोपित की जेब में था। आरोपित को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)