spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलWorld Cup 2022: झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में बना...

World Cup 2022: झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में बना डाला सबसे बड़ा रिकार्ड

हैमिल्टनः भारतीय महिला टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शनिवार को आईसीसी महिला विश्व कप में सर्वाधिक विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। झूलन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अनिसा मोहम्मद को आउट कर विश्व कप में अपना 40वां विकेट हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन द्वारा लिए गए 39 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस सूची में तीसरे स्थान पर 37 विकेटों के साथ इंग्लैंड की कॉरोल हॉज व चौथे नंबर पर इंग्लैंड की क्लेयर टेलर हैं। इसके अलावा वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 24 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेलिंडा क्लार्क के रिकॉर्ड को तोड़ा।

ये भी पढ़ें..जीत से उत्साहित संजय निषाद बोले-भाजपा के साथ मित्रवत संबंध रखेंगे बरकरार

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई। 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 100 रन जोड़ दिये। 100 के कुल स्कोर पर डिएंड्रा डॉटिन को स्नेह राणा ने पवेलियन भेज भारत को पहली सफलता दिलाई। डॉटिन ने 46 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 62 रन बनाए। डॉटिन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी ताश के पत्तो की तरह ढ़ह गई और पूरी टीम 40.3 ओवरों में 160 रनों पर सिमट गई। डॉटिन के अलावा हेली मैथ्यूज ने 43 रन बनाए। वेस्टइंडीज की 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं।

इससे भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 3, मेघना सिंह ने दो, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्रकार ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने तेज शुरूआत दिलाई। उसके बाद मंधाना और हरमनप्रीत ने चौथे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें