उत्तर प्रदेश

थाना समाधान दिवस पर कमिश्नर व DIG ने किया औचक निरीक्षण

झांसीः यूपी में दूसरे व चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन जनपद व मण्डल के सभी थानों में किया गया। थाना बड़ागांव में चैथे शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस का कमिश्नर डॉ. अजय शंकर पाण्डेय एवं डीआईजी जोगेन्दर कुमार ने औचक निरीक्षण कर जन शिकायतों को सुनकर निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें..IND vs ENG 3rd Test: रॉबिन्सन के तूफान में उड़ी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने बराबर की सीरीज

वहीं मण्डलायुक्त ने शिकायत पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें थाना बड़ागांव के दिगारा क्षेत्र में भूमि सम्बन्धी अधिक शिकायतें होने पर प्रकरणों को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित लेखपालों को निर्देश दिये कि गांव का सर्वे कराकर अवैध कब्जा की मुनादी करायें, यदि एक सप्ताह में स्वयं कब्जा न हटाये जाने पर उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर सख्त कार्यवाही करायें, जिससे पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल सके। डीआईजी जोगेन्दर कुमार ने जन शिकायत निस्तारण संबंधी विभिन्न रजिस्टरों को अवलोकन किया और शासन की मंशा के अनुरूप हिस्ट्रीशीटर, अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष बड़ागांव परमेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय लेखपालगण आदि उपस्थित रहें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)