खूंटीः झारखंड के खूंटी जिले में उस सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। घटना अड़की थाना क्षेत्र की मदहातु पंचायत की है। मृतकों में कोदेलेबे गांव में गांप के ग्राम प्रधान मुंडा, उसका बेटा सिंगा मुंडा और बहू सिदिमा देवी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी। यह घटना बुधवार देर रात की बतायी जा रही है। इस घटना की जानकारी पुलिस को गुरुवार देर रात को मिली। क्योंकि घरवाले और ग्रामीण ट्रिपल मर्डर के बाद काफी डरे और सहमे हुए थे।
ये भी पढ़ें..इलाज नहीं मिलने से मां की गोद में बच्चे की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने दी सफाई
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मृतक ग्राम प्रधान के एक रिश्तेदार से अड़की के समाजसेवी को घटना की सूचना मिली, लेकिन रात होने के कारण पुलिस गांव नहीं जा सकी। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस घटनास्थल पर जायेगी और घटना की जांच करेगी। जानकारी के अनुसार, कोदेलेबे गांव में हुए तिहरे हत्याकांड की जानकारी गांव वालों को थी और इसको लेकर ग्राम सभा भी हुई। ग्राम सभा में मृतक के रिश्तेदारों को धमकाया भी गया कि घटना की सूचना पुलिस को न दें। इसके कारण गुरुवार को दिन भर तीनों लाश घर में पड़ी रही।
गुरुवार को मृतक ग्राम प्रधान के रिश्तेदार बनापीढ़ी देवी ने समाजसेवी मंगल मुंडा को फोन से घटना की जानकारी दी, तब मंगल मुंडा ने अड़की थाना की पुलिस को मामले की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि मामले की जांच करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण रात को पुलिस घटनास्थल पर नहीं जा सकी। शुक्रवार को पुलिस घटनास्थल जाएगी, तब तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)