देश Featured

Jharkhand: नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट, पर्यटन स्थलों व होटलों पर कड़ी रहेगी सुरक्षा

रांची (Jharkhand): नये साल के जश्न की तैयारी में जहां लोग जुटे हैं, वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट है। मुख्यालय की ओर से सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों के सभी पिकनिक स्पॉटों के साथ-साथ शहर के रेस्तरां और होटलों में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर ने कहा कि नये साल के जश्न में कोई बाधा न हो, इसके लिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि नये साल के मद्देनजर राज्य के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सभी पार्कों, डैमों और पर्यटन स्थलों के आसपास स्टेटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी भी तैनात किये गये हैं, साथ ही लोगों से नए साल की पार्टियों पर भी ध्यान देने को कहा गया है। यह भी पढ़ें-Deoghar: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर पुलिस अलर्ट, बने 18 नो एंट्री जोन

पिकनिक स्पॉटों पर खोले गये सहायता केंद्र

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए शक्ति कमांडो भी सक्रिय रहेंगे। सभी पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस सहायता केंद्र भी खोले गये हैं। इसके अलावा पुलिस विभिन्न रेस्तरां, बीयर बार और होटलों के आसपास कड़ी निगरानी रख रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जिले के एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। आम लोगों से भी सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

पुलिस चलाएगी विशेष अभियान

प्रदेश में नए साल के जश्न के दौरान नशे में गाड़ी चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सख्त होगी। रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में पुलिस रात में विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगी। रांची समेत अन्य जिलों में भी ट्रैफिक कंट्रोल के लिए ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी। यह अभियान 31 दिसंबर की शाम से जनवरी के पहले सप्ताह तक चलेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)