Pooja Singhal: निलंबित आईएएस और सीए को दोबारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

0
65
Pooja Singhal

रांची: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) और उनके सीए सुमन कुमार सिंह को ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बुधवार को पेश किया गया। दोनों की पेशी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से हुई। अदालत में सुनवाई के बाद दोनों आरोपितों को दोबारा 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें..पैगंबर विवादः नूपुर के बयान पर अलकायदा ने दी भारत में…

अदालत ने पूजा सिंघल (Pooja Singhal) से पूछा कि जेल में कोई दिक्कत है। सिंघल ने कहा कि नहीं कोई दिक्कत नहीं है। सिंघल ने रिमांड के दौरान मेडिकल जांच की रिपोर्ट मांगी है। मामले में अगली सुनवाई 22 जून को होगी। यह जानकारी ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने दी। इससे पूर्व 25 मई को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी कोर्ट ने पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को आठ जून (14 दिनों) तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार ले जाया गया था। तब से पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह जेल में बंद हैं।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते छह मई को एक साथ आईएएस पूजा सिंघल के करीबियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 19.31 करोड़ रुपये सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस मामले में बीते 11 मई को ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था। यह छापेमारी मनरेगा घोटाले में हुई थी। जांच के क्रम में मामला धीरे-धीरे मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध माइनिंग तक पहुंच गया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…