देश Featured

Jharkhand IAS Transfer: झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS इधर से उधर

Jharkhand-IAS-Transfer Jharkhand IAS Transfer: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया। जारी अधिसूचना के अनुसार झारखंड मार्केटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक कमलेश्वर प्रसाद सिंह को कृषि विभाग का विशेष सचिव बनाया गया उनके पास मार्केटिंग बोर्ड का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा। इसके अलावा चास के उपनगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह का उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया। वहीं पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे अनिल कुमार को खाद्य व आपूर्ति विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। रामगढ़ के एसडीओ जावेद हुसैन को मेदिनीनगर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। महगामा के एसडीओ सौरव कुमार भुवानिया को चास नगर निगम का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है। गुमला के एसडीओ रवि जैन को साहिबगंज का एसडीओ बनाया गया है। बंशीधर नगर के एसडीओ आलोक कुमार को सरायकेला आदित्यपुर नगर निगम का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है। ये भी पढ़ें..धमतरी में धान खरीद की तैयारी शुरू, 100 केंद्रों पर फसल बेच सकेंगे किसान रामगढ़ में पदस्थापित विशाल कुमार को कृषि निदेशालय तथा श्वेता वैध को अपर सचिव नगर एवं आवास विभाग में भेजा गया है। रांची के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को पर्यटन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। इस संबंध में बुधवार देर रात कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)