Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJharkhand Schools: फिर बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे...

Jharkhand Schools: फिर बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

schools-closed-in-jharkhand

Summer vacations extended in Jharkhand: रांची: झारखंड में प्रचंड गर्मी से जनजीवन बेहाल है। सुबह से ही पारा चढ़ने लगता है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। झारखंड में सभी स्कूलों को 21 जून (Summer vacations extended in Jharkhand) तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में झारखंड सरकार के स्कूल, शिक्षा और साक्षरता विभाग ने रविवार को एक अधिसूचना जारी की है।

आदेश में कहा गया है कि प्रचंड गर्मी और लू को देखते हुए प्रदेश में सभी श्रेणी के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा आठ तक के स्कूल 21 जून (Summer vacations extended in Jharkhand) तक बंद रहेंगे। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चलेंगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 11 जून को सभी स्कूलों को 14 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था. इसके बाद स्कूल को 17 जून तक के लिए संशोधित कर 14 जून तक बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें..Jharkhand Weather: गर्मी का सितम, डाल्टनगंज व गोड्डा में पारा 45 डिग्री पार

21 जून को बारिश की संभवना

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून से देवघर के मौसम में बदलाव आने की संभावना है। 20 जून को अधिकतम तापमान 41 डिग्री एवं उमस भरी गर्मी के बाद शाम में तीन मिमी. बारिश की भी संभावना है। 21 जून को तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है। 21 जून को अधिकतम तापमान 37 डिग्री एवं पांच मिमी. तक बारिश होने की संभावना है। 21 जून को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभवना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें