Monday, June 17, 2024
spot_img
Homeअन्यक्राइमDhanbad: धनबाद में RSS कार्यकर्ता की बेहरमी से हत्या, अपराधियों ने सीने...

Dhanbad: धनबाद में RSS कार्यकर्ता की बेहरमी से हत्या, अपराधियों ने सीने में दागीं 6 गोलियां

RSS-worker-muder-in Dhanbad

धनबादः झारखंड के धनबाद जिले उस वक्त दहशत फैल गई जब टुंडी में बेखौफ बदमाशों ने RSS कार्यकर्ता को गोलियों से भून डाला (RSS worker muder)। इस वारदात मंगलवार देर रात अंजाम दिया गया, लेकिन इसका जानकारी लोगों को बुधवार सुबह तब हुई जब गोलियों से छलनी उनका शव बरामद हुआ। अपराधियों ने उन पर सामने से उनके सीने पर छह गोलियां मारी। मृतक आरएसएस कार्यकर्ता शंकर करीब तीन दशक से आरएसएस से जुड़े थे। वे संघ से जुड़ी संस्था जिला वनवासी कल्याण केंद्र के जिला कार्य प्रमुख भी रहे।

उधर वारदात को लेकर इलाके में काफी आक्रोश है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हाालांकि हत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस की माने तो वारदात (RSS worker muder) के पीछे कोई रंजिश हो सकती है। बता दें कि शकर पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के दुमा गांव के रहने वाले थे। वह ग्राम रक्षा दल के लिए भी काम करते थे। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस के सहयोग से धनबाद के कई गांवों में ग्रामीणों ने शहरपुरा गांव का रक्षा दल बनाया है।

कब्रिस्तान के पास उनपर दागीं गई 6 गोलियां

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात वह अपने घर से शहरपुरा जा रहे थे, तभी अपराधियों ने कब्रिस्तान के पास उनपर छह गोलियां दागीं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को अपराधियों के बारे में सूचना देने के कारण वह कुछ लोगों की आंखों की किरकिरी बने हुए थे। गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडे और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हत्याकांड का खुलासा कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

PDS डीलर की गोली मारकर हत्या

उधर, पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के हुलसाम पंचायत के भिखीपलवा गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार बंगाली उरांव को बदमाशों ने तीन गोली मार दी। गोली पैर, पीठ और सीने में लगी। गंभीर हालत में उसे एमआरएमसीएच मेदिनीनगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार रात की है। मृतक के परिजनों के अनुसार पीडीएस डीलर बंगाली उरांव घर में थे। इसी बीच बाइक से पहुंचे चार अपराधियों ने घर में घुसकर पहले पिस्तौल से गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन जब गोली नहीं चली तो बंगाली उरांव को राइफल से तीन गोली मार दी।

घटना को पंचायत चुनाव के दौरान हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। पिछले पंचायत चुनाव में बंगाली उराँव के जीजा चुनाव लड़ रहे थे और बंगाली ने इसमें उनकी मदद नहीं की थी। इससे विवाद बढ़ गया। पांच दिन पहले इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। छतरपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया। छतरपुर के एसडीपीओ अजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी गोली मारकर हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें