President Draupadi Murmu Jharkhand Visit: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, ये इलाके रेड जोन घोषित

0
30

president-draupadi-murmu

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे (President Draupadi Murmu Jharkhand Visit) को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। महामहिम राज्य में 24 मई से लेकर 26 मई तक तीन दिवसीय प्रवास (President Draupadi Murmu Jharkhand Visit) पर आ रही हैं। ऐसे में राष्ट्रपति के रांची दौरे को देखते हुए प्रस्तावित स्थल के दो किलोमीटर के दायरे को अस्थायी रूप से रेड जोन घोषित कर दिया गया है।

राँची एसएसपी किशोर कौशल ने ड्रोन नियम 2021 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अस्थाई रूप से रेड जोन घोषित किया है। राँची में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति (President Draupadi Murmu Jharkhand Visit) राजभवन में निवास करेंगे तथा नवनिर्मित उच्च न्यायालय एवं आईआईआईटी नामकुम में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इसके अलावा एडीजी अभियान संजय आनंदराव लठकर और भू-राजस्व सचिव डॉ. अमिताभ कौशल मंगलवार को हेलीकॉप्टर से पहले देवघर जाएंगे और फिर वहां से अब तक की तैयारियों की समीक्षा करने खूंटी जाएंगे। इसके साथ ही महामहिम के आने-जाने वाले रास्तों पर माॅक ड्रिल भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें..2000 Rupee Note : RBI ने जारी किए निर्देश, अब 30 सितंबर के बाद…

ये इलाके हैं रेड जोन-

वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा ड्रोन नियम 2021 के नियम 22, 24 एवं 26 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नवनिर्मित उच्च न्यायालय भवन, धुर्वा से दो किमी, JUT से दो किमी, IIIT नामकुम तथा राजभवन से दो किमी दूर को 24 के रूप में सीमांकित किया गया है मई से 26 मई तक अस्थायी रूप से रेड जोन घोषित किया गया है। रेड जोन में बिना सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के कोई भी व्यक्ति ड्रोन नहीं चला सकेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)