Tuesday, March 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डJharkhand: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के पांच ठिकानों पर NIA की छापेमारी

Jharkhand: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के पांच ठिकानों पर NIA की छापेमारी

NIA

रांचीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम शुक्रवार को राज्य के खूंटी में जेल में बंद PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के पांच ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीम जहां-जहां छापेमारी कर रही है, उन सभी के तार दिनेश गोप की उग्रवादी गतिविधियों से जुड़े हैं। उग्रवादियों और नक्सलियों के बड़े नेटवर्क का इनपुट मिलने के बाद एनआईए ने यह कार्रवाई की है।

इसके अलावा बिहार, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कुल 26 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के बड़े नेटवर्क का इनपुट मिलने के बाद ही छापेमारी शुरू की गयी। झारखंड के खूंटी जिले में पांच जगहों पर छापेमारी चल रही है. वहीं दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की खबरें आ रही हैं।

ये भी पढ़ें..Sonbhadra Rape Case: नाबालिग से रेप के दोषी भाजपा विधायक को 25 साल की सजा

21 मई क दिनेश गोप को किया गया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए ने 21 मई को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया था। दिनेश गोप पर झारखंड, बिहार और ओडिशा में हत्या, अपहरण, धमकी, रंगदारी और पीएलएफआई के लिए धन जुटाने से संबंधित 102 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख रुपये और एनआईए ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। एनआईए ने दिनेश गोप को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें