spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने विधायकों के साथ की बैठक, बनाई...

Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने विधायकों के साथ की बैठक, बनाई रणनीति

Jharkhand News: राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच मंगलवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हुई। बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई। हालांकि, बैठक में क्या फैसले लिए गए ये साफ तौर पर सामने नहीं आया है।

बैठक खत्म होने के बाद सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बाहर आये। उन्होंने कहा कि प्लान बी का सवाल ही नहीं है। प्लान बी तब होगा जब प्लान ए गलत हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी कांग्रेस सरकार के साथ है और एकजुट है। प्रत्येक व्यक्ति को आत्मरक्षा का अधिकार है। कांग्रेस पार्टी हर परिस्थिति में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ खड़ी है. बैठक में हस्ताक्षर लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और आत्मरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें..सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- बाबूलाल और निशिकांत पर दर्ज होगा मानहानि का मुकदमा

हर परिस्थिति में मुख्यमंत्री के साथ’

विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हम हर परिस्थिति में मुख्यमंत्री के साथ खड़े हैं। यह सरकार पांच साल के लिए बनी है। बीजेपी मुख्यमंत्री पद तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन वह अपने इरादे में कभी कामयाब नहीं होगी। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने दोपहर में मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी दलों के मंत्रियों और विधायकों के साथ करीब 40 मिनट तक बैठक की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें