Home देश नक्सलियों ने फैलाई दहशत, 24 घंटे में तीसरी घटना को दिया अंजाम,...

नक्सलियों ने फैलाई दहशत, 24 घंटे में तीसरी घटना को दिया अंजाम, टावर के बाद अब पुल को उड़ाया

गिरिडीहः माओवादियों ने प्रतिरोध दिवस के बाद 24 घंटे के अंदर ही तीन बड़ी घटना को अंजाम देकर दहशत फैला दी है। मोबाइल टावर को बाद भाकपा माओवादियों ने गिरिडीह मुफ्फसिल थाना इलाके के सदर प्रखंड के सिंदवारिया और लुरंगी गांव के बीच बरकार नदी पर बने पुल के बड़े हिस्से को बस से उड़ा दिया। इससे दोनों गांवो का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। इस दौरान नक्सलियों ने पुल पर कुछ पर्चे भी छोड़े।

ये भी पढ़ें..बसपा ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, मायावती के बाद आनन्द कुमार का नाम शामिल

बता दें कि घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है। बताया गया कि 20- 25 की संख्या में माओवादियों ने सिंदवारीया और लुरंगी के बरकार नदी पर बने इस पुल को उड़ाया। इलाके में जब तेज आवाज सुनी गई, तो कुछ ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकले। हालांकि, माओवादियों को देख कर सभी ग्रामीण फिर वहां से हट गए। माओवादियों के जाने के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी। रविवार सुबह ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी। माओवादियों ने पुल के एक बड़े हिस्से के पिलर को पूरी तरह से उड़ा दिया है। बरकार नदी पर बना ये पुल सिंदवारीय और लुरांगी गांव को जोड़ता था। पुल का उद्घाटन साल 2018 में तत्कालीन विधायक जयप्रकाश वर्मा ने किया था।

इसके अलावा राजस्थान के जमशेदपुर में चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के डेरूवां व पोसैता रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाली कारो नदी पुल के समीप नक्सलियों ने रेल पटरी को उड़ा दिया। इस कारण ट्रेनों का परिचालन सिंगल लाइन से कराने के लिए गीतांजली एक्सप्रेस को गोइलकेरा स्टेशन पर रोका गया है। घटनास्थल से एक डेटोनेटर भी बरामद किये जाने की सूचना है। वहीं गीतांजलि एक्सप्रेस को पार कराने के लिए एस्कार्ट ट्रेन की मांग की गयी है, ताकि स्पेशल एस्कार्ट के साथ ट्रेन को पार कराया जा सके। घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version