देश दिल्ली

Jharkhand: चतरा में नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को फूंका

चतराः झारखंड के चतरा में नक्सलियों ने जमकर उत्पाद मचाया। यहां 20 नक्सलियों ने सोमवार देररात सड़क निर्माण में लगी कई गाड़ियों को फूंक दिया। यह वारदात सदर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चतरा-लावालौंग सीमा पर स्थित बरैनी पंचायत के करमाही जंगल में हुई है। इस जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने वर्णवाल कंस्ट्रक्शन कम्पनी की दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें..CM बनते ही एक्शन में सुक्खू, जयराम ठाकुर के फैसलों पर लगाई रोक, शिलान्यास-उद्घाटनों का मांगा ब्यौरा

बता दें कि वर्णवाल कंस्ट्रक्शन कम्पनी यहां सड़क बनवा रही है। यह गाड़ियां लुटु-तिलैया सड़क निर्माण कार्य में लगी थीं। इस घटना से कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मजदूर और कर्मी दहशत में हैं। ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी है। एक पुलिस अधिकारी ने नक्सली वारदात में फिलहाल एक जेसीबी को आग के हवाले करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी वहां पहुंचने के बाद ही मिल सकेगी।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चल रहा था कार्य

दरअसल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लुटु-तिलैया गांव तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। बताया गया कि जेसीबी द्वारा सड़क निर्माण कार्य में मिट्टी से फ्लैक भरने का कार्य चल रहा था। इस दौरान नक्सली मौके पर पहुंचे और घटना को अंजाम देने से पहले गांव को अपने कब्जे में कर लिया। इसके बाद सड़क निर्माण में लगे जेसीबी के पास जाकर ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए जेसीबी में आग लगा दिया। साथ ही बिना आदेश के कार्य शुरू नहीं करने की चेतावनी भी दिया।

गौरतलब है कि पिछले महीने ही झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में सड़क निर्माण के कार्यों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों को नक्सलियों ने घात लगाकर बम विस्फोट से उड़ा दिया था। बम विस्फोट में 3 जवान शहीद हो थे, जबकि दो जवान घायल हो गए थे। पांचों जवान झारखंड के जगुआर के थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)