प्रदेश Featured

उपराष्ट्रपति चुनाव में अल्वा का समर्थन करेगा झामुमो, शिबू सोरेने ने दिए निर्देश

रांची : उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विपक्षी दलों की प्रत्याशी मार्गरेट आल्वा को समर्थन देने का फैसला किया है। पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने बुधवार को पार्टी के इस फैसले का आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है। सोरेन ने कहा कि पार्टी ने विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है। सोरेन ने पार्टी के सभी सांसदों को आगामी 6 अगस्त को होने वाले मतदान में श्रीमती आल्वा के पक्ष में वोट डालने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें...नैंसी पेलोसी को ताइवान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, गुस्साए चीन ने...

जारी आदेश में शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने निर्देश देते हुए कहा है कि आगामी छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में सभी सांसद और विधायक यूपीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट करें। उल्लेखनीय है कि मार्गरेट अल्वापूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान की पूर्व राज्यपाल रह चुकी हैं। उन्हें यूपीए उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। जबकि भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए ने बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

बता दें कि इसके पहले राष्ट्रपति के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संयुक्त विपक्ष के स्टैंड के विपरीत एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)