रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Monsoon Session) के पांचवें दिन गुरुवार को सदन में बताया गया कि प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, निबंधन कार्यालय, डीपीएलआर समेत विभिन्न विभागों में कई कर्मचारी पांच-छह साल से पदस्थापित हैं। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में विधायक बिरंची नारायण ने इस संबंध में जानकारी मांगी थी। बोकारो जिले में भी ऐसे मामलों को लेकर सदन से जानकारी मांगी गयी थी। इस पर राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि पांच-छह वर्षों तक एक ही कार्यालय में पदस्थापित रहने की बात आंशिक रूप से स्वीकार्य है।
साल में दो बार स्थानांतरण के प्रावधान और उसके अनुपालन पर विभाग ने बताया कि जिला स्थापना समिति की नियमित बैठक होती है। जिले में ही एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में ट्रांसफर के मामले पर विभाग का कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। लंबे समय से कार्यरत कर्मियों के स्थानांतरण के विचार पर विभाग ने कहा है कि कर्मियों का स्थानांतरण आवश्यकता के अनुसार कार्यहित में पदस्थापन जिला स्थापना समिति की बैठक के निर्णय के आधार पर किया जाता है।
ये भी पढ़ें..‘माफी मांगें, नहीं तो ऐसी की तैसी कर देंगे’, सदन में…
बिरंची ने बोकारो समेत राज्यभर के अन्य जिलों और विभागों में लंबे समय से जमे कर्मियों की जानकारी मांगी थी। यह भी पूछा कि जिला स्तर पर कर्मचारियों का स्थानांतरण, पदस्थापन एवं प्रतिनियुक्ति वर्ष में दो बार जिला स्थापना की बैठक के निर्णय के आधार पर की जाये. इस व्यवस्था का पालन बोकारो में नहीं हो रहा है। ऐसे कर्मियों के बारे में भी पूछा गया, जिनका नियुक्ति के बाद से अब तक जिले के एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में स्थानांतरण नहीं हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)