Jharkhand: आपस में भिड़े BJP व JMM विधायक, दिखाई अंगुली, कार्यवाही स्थगित

45

vidhan-sabha-jharkhand-monsoon-session-2023

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Monsoon Session) के चौथे दिन बुधवार को सदन अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने सदन के अंदर जमकर हंगामा किया। इसी बीच विधायक सुदिव्य सोनू और ढुल्लू महतो आपस में उलझ गये। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने समझाया। हंगामा बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए रोक दी। 20 मिनट बाद जब सदन शुरू हुआ तो बीजेपी विधायक फिर हंगामा करने लगे। इसके चलते सदन की कार्यवाही महज पांच मिनट चलने के बाद दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Monsoon Session) के चौथे दिन सदन शुरू होते ही प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक शोर मचाने लगे। बीजेपी की ओर से विधायक ढुल्लू महतो ने सदन में कहा कि पिछले तीन महीने में पीरटांड़ इलाके में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। हाल ही में कोयले में दबकर लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी आदिवासी हैं। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से लोगों का पलायन किया जा रहा है और उनसे काम लिया जा रहा है। इस कारण उनकी मौत हो रही है। इसकी जांच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें..Jharkhand Monsoon Session: मुद्दों को लेकर पक्ष व विपक्ष आमने-सामने, नारेबाजी व प्रदर्शन

इसी मुद्दे पर जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू और बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो आप से उलझ गये। इस दौरान ढुल्लू ने आवेश में आकर सुदिव्य सोनू को उंगली दिखा दी। इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने स्पीकर से उंगली उठाना बंद करने का आग्रह किया। स्पीकर ने कहा कि यह असंसदीय व्यवहार है। विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कई बार समझाया। दोनों आपस में उलझ गये। इसके बाद बढ़ते हंगामे को देखते हुए सदन को 20 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)