लातेहारः झारखंड के लातेहार जिले बांसकरचा पुलिस पिकेट के पास बने सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट पर शनिवार की रात माओवादियों (Naxal Attack) ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान नक्सलियों ने साइड के मुंशी की पिटाई करते हुए उसका मोबाइल लूट लिया। वहीं साइडिंग में खड़े 9 वाहनों को जलाकर राख कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें..फिर से बढ़े CNG के दाम, जानें अब कितनी चुकानी होगी कीमत
जानकारी के अनुसार महुआडांड़ थाना क्षेत्र में बांसकरचा मोड़ से कुड़ो मोड़ तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। माओवादियों की ओर से सड़क निर्माण कार्य में लेवी को लेकर पूर्व में भी कई बार धमकी दी जा चुकी थी। इसी बीच शनिवार की देर रात लगभग 40 की संख्या में हथियारबंद माओवादी प्लांट के पास पहुंचे और वहां खड़े जेसीबी मशीन ,पोकलेन, टैंकर, ट्रक समेत 9 वाहनों में आग (Naxal Attack) लगा दी। घटना के बाद माओवादियों ने एक पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली और कहा कि बिना आदेश काम आरंभ होने पर गंभीर परिणाम भुगतना होगा।
गौरतलब है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी का साइडिंग पुलिस कैंप से लगभग एक किलोमीटर दूर पर ही स्थित था। पुलिस कैंप के निकट इस प्रकार की घटना को अंजाम दिए जाने से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और उग्रवादियों के खिलाफ घेराबंदी भी कर दी है। डीएसपी राजेश कुजूर घटनास्थल पर पहुंच कर मुंशी से पूरी जानकारी ली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)