Home टॉप न्यूज़ फिर से बढ़े CNG के दाम, जानें अब कितनी चुकानी होगी कीमत

फिर से बढ़े CNG के दाम, जानें अब कितनी चुकानी होगी कीमत

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम उपभोक्ताओं पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। रविवार सुबह CNG की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में दो रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोतरी की गई है। रविवार सुबह 6 बजे से नयी कीमतें लागू कर दी गई हैं। बढ़ी हुई दरों के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 73.61 रुपये प्रति किग्रा और नोयडा, ग्रेटर नोयडा, गाजियाबाद में सीएनजी की नई कीमत 76.17 रुपये प्रति किग्रा हो गई है।

ये भी पढ़ें..ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की कार एक्सीडेंट में मौत, शोक में डूबा क्रिकेट जगत

वहीं, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में CNG गैस की कीमत 80.84 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। गुरुग्राम की बात करें, तो यहां सीएनजी गैस का नया दाम 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम है। करनाल और कैथल में सीएनजी के दाम 82.27 रुपये हो गए। यूपी के कानपुर और हमीरपुर और फतेहपुर में 85.40 रुपये के हिसाब से सीएनजी मिलेगी। साथ ही राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी की कीमत 83.88 रुपये है।

बता दें कि सीएनजी की कीमतों में ठीक एक महीने बाद यह बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 14 अप्रैल को सीएनजी के दाम ढाई रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी की कीमत 71.61 रुपये हो गई थी। तेल और गैस की लगातार बढ़ती कीमतों से देश की जनता परेशान है। वहीं सीएन की बढ़ी कीमत ने आम आदमी एक बार फिर महंगाई का बड़ा झटका लगा है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version