Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJharkhand News: चुनाव से पहले CM हेमंत सोरेन के पीए के कई...

Jharkhand News: चुनाव से पहले CM हेमंत सोरेन के पीए के कई ठिकानों पर आईटी की छापेमारी

Jharkhand News , रांची: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर शनिवार सुबह आयकर की टीमों ने छापेमारी शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो चुनाव में हवाला के जरिए अवैध नकदी प्रवाह और एक जगह से दूसरी जगह पैसे ट्रांसफर किए जाने की सूचना पर यह कार्रवाई की जा रही है।

एक साथ कई ठिकानों पर की तलाशी

आयकर की टीमों ने कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सीएम के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनकी पत्नी के रांची के अशोकनगर स्थित आवास के साथ ही परिवार के सदस्यों और जमशेदपुर में व्यापारिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ तलाशी अभियान शुरू किया है। कुल मिलाकर करीब 15 ठिकानों पर जांच शुरू हुई है। सुनील श्रीवास्तव लंबे समय से सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव हैं। वे पहले एक सरकारी विभाग में इंजीनियर थे। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और हेमंत सोरेन के सहयोगी के तौर पर काम करने लगे। वे झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति के सदस्य और पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं।

ये भी पढ़ेंः- शिवराज सिंह बोले- झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठियों को करेंगे बाहर

हवाला के जरिए पैसे के लेन-देन की मिली थी सूचना

इससे पहले 26 अक्टूबर को आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के जरिए पैसे के लेन-देन की सूचना पर रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता के 35 व्यापारिक और औद्योगिक ठिकानों पर दो दिनों तक छापेमारी की थी। इन कारोबारियों के ठिकानों से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए थे। छापेमारी के दौरान मिली नकदी रकम का कारोबारियों के बही-खातों से मिलान करने के बाद आयकर विभाग ने 70 लाख रुपये जब्त कर बैंक में जमा करा दिए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें