Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJharkhand: पेड़ लगाने पर 25 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली, जानें पूरी...

Jharkhand: पेड़ लगाने पर 25 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली, जानें पूरी योजना

cm-hemant-soren

Jharkhand Government Starts New Scheme: झारखंड में ‘पेड़ लगाओ, बिजली बिल में छूट पाओ’ योजना शुरू हो गयी है। इसके तहत लोग फरवरी माह तक नगर निकायों के कार्यालयों में आवेदन कर सकेंगे। यह योजना केवल शहरी क्षेत्रों के लिए है, जिसमें पेड़ लगाने वालों को प्रति पेड़ पांच यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।

यह लाभ अधिकतम पांच पेड़ों के लिए मिलेगा, यानी एक उपभोक्ता पांच पेड़ों के बदले 25 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ ले सकेगा। इस योजना को सरकार ने जुलाई महीने में ही मंजूरी दे दी थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक साल पहले वन महोत्सव के दौरान घोषणा की थी कि शहरी क्षेत्रों में अपने आवासीय परिसर में पेड़ लगाने वाले लोगों को प्रति पेड़ पांच यूनिट बिजली की सब्सिडी दी जाएगी। सरकार ने इस योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 से लागू करने की मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ेंः-Delhi Jal Board: बीजेपी का बड़ा दावा, दिल्ली जल बोर्ड में AAP ने 500 करोड़ का किया घोटाला

यह लाभ निजी आवासीय परिसर में फलदार एवं बड़े छायादार वृक्ष लगाने से ही मिलेगा। जब तक परिसर या आवासीय परिसर में पेड़ रहेंगे, उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट का यह लाभ मिलता रहेगा। इस योजना का उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्रों में हरियाली विकसित करना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना है। नगर निकाय आवासीय परिसरों में लगे पेड़ों की गिनती करेगा और इसकी सूची वन विभाग को सौंपी जायेगी। वन विभाग पेड़ों की सूची के आधार पर इसकी निगरानी करेगा और पेड़ों की लंबाई-चौड़ाई मापने के बाद इस योजना के पात्र लाभार्थियों की सूची बिजली विभाग को सौंप देगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें