रांची: इस साल गर्मी की छुट्टियों में भी झारखंड के सरकारी स्कूलों के दफ्तर खुले रहेंगे। शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दे दी गई है।
जारी आदेश में सचिव ने कहा है कि न्यायालय द्वारा 15 दिसम्बर 2022 को पारित आदेश के अनुपालन में राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। सचिव ने निर्देश दिया है कि भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों के कार्यालय ग्रीष्मावकाश में 25 मई तक खुले रहेंगे। नवनियुक्त शिक्षकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 मई से 3 जून तक निर्धारित है।
25 मई तक करें विद्यालयों में नामांकन –
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए नामांकन तिथि 25 मई 2023 तक बढ़ा दी गई है। पहले यह 2 मई से 15 मई तक निर्धारित की गई थी। इसके अलावा नामांकन पत्रों की जांच अब 26 व 27 मई तक की जाएगी।
ये भी पढ़ें..Cyclone Mocha: चक्रवात ‘मोचा’ के कारण बंगाल में भारी बारिश, सैकड़ों पेड़
नामांकन के लिए चयन परीक्षा 30 मई को होगी। मेरिट सूची का प्रकाशन 7 जून को होगा तथा मेरिट सूची के अनुसार जून तक विद्यार्थियों का नामांकन होगा। विस्तृत दिशा-निर्देश जेईपीसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिसे jepc.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है और जहां से उम्मीदवार नामांकन फॉर्म और नामांकन के लिए दिशानिर्देश भी डाउनलोड कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)