Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ

21

hemant-soren-cm-jharkhand

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर एम्बुलेंस सेवा (air ambulance service in jharkhand) की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज एक और कड़ी जुड़ गई। सरकार की कोशिश है कि स्वास्थ्य सेवा सबके लिए समान होनी चाहिए।

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कई बार मरीजों की हालत काफी खराब होती है और अस्पताल ले जाते समय वे दम तोड़ देते हैं। झारखंड सरकार ने मरीज या हादसों में गंभीर रूप से घायल लोागों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए इस सेवा की शुरुआत की है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसे कई जवाज आज अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, जिनकी जान एयरलिफ्ट कर बचाया गया।

सरकार ने बेहतर की स्वास्थ्य सेवाएं –

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं पर कई बार टिप्पणी की गई, लेकिन हमने यहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया है। आज राज्य की सड़कों पर सैकड़ों एम्बुलेंस दौड़ रही हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में बाइक एम्बुलेंस का शुभारंभ किया और आज एयर एम्बुलेंस की भी शुरुआत की। यहां तक कि रिम्स को लेकर भी समाचार पत्रों में तरह-तरह की खबरें छपती हैं। हाई कोर्ट भी टिप्पणी करती है, लेकिन रिम्स में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। सीएम ने कहा कि हमारे सामने कई चुनौतियां खड़ी हैं, जिनसे लड़ने की जरूरत है। एयर एम्बुलेंस के लिए लोगों में उत्सुकता है। अब तक 200 से 250 लोग दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर चुके हैं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एयर एम्बुलेंस मील का पत्थर साबित होगा। काफी दिनों से एयर एम्बुलेंस की जरूरत महसूस की जा रही थी। इस मौके पर मंत्री बादलए विधायक इरफान अंसारी के अलावा विनय चौबेए अरुण कुमार समेत विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)