Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डJharkhand elections: कांग्रेस के गुलाम का 'घुसपैठिया प्रेम', मचा सियासी घमासान

Jharkhand elections: कांग्रेस के गुलाम का ‘घुसपैठिया प्रेम’, मचा सियासी घमासान

Jharkhand elections , रांची: झारखंड में घुसपैठियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmed Mir) के एक बयान ने सियासी बवाल मचा दिया है। बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ ​​अनूप सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मीर ने ऐलान किया है कि वह घुसपैठियों को भी सस्ता सिलेंडर देंगे।

Jharkhand elections: गुलाम मीर के इस बयान पर मचा घमासन

गुलाम मीन ने कहा  “इस बार हमारी सरकार बनते ही एक दिसंबर से सभी को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।सिलेंडर देते समय न हिंदू, न मुसलमान और न ही घुसपैठिया देखा जाएगा।” गुलाम ने कहा कि भाजपा का नारा है, ‘बांटोगे तो कटोगे’। जबकि हमारा नारा है, ‘हमें लोगों को जोड़ना है।’ कांग्रेस और हमारे गठबंधन के नेता हमेशा लोगों को जोड़ने में विश्वास करते हैं।

Jharkhand elections: भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मीर के बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला है। केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”कांग्रेस झारखंड के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर कह रहे हैं कि हम घुसपैठियों को 450 रुपये में सिलेंडर देंगे। झामुमो, कांग्रेस असल में घुसपैठियों के संरक्षक हैं। ये लोग घुसपैठियों के अवैध दस्तावेज बनाते हैं। सोचिए, ये लोग झारखंड को कहां ले जाना चाहते हैं?”

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मीर के बयान को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश करार दिया है और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, ”झारखंड में कांग्रेस के चुनावी मंचों से खुलेआम घोषणा की जा रही है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। कांग्रेस-झामुमो सत्ता में आई तो आदिवासी मूलनिवासी भाई-बहनों का हक छीनकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः- CM Hemant Soren ने कहा- BJP आदिवासी मूलवासी को बोलता है घुसपैठिया

आदिवासी मूलनिवासियों की जमीन पर घुसपैठियों को बसाया जाएगा। कांग्रेस-झामुमो बांग्लादेशी घुसपैठियों को लुभावने वादे करके और एक खास वर्ग के वोटों को गोलबंद करके चुनाव में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है।

अनुराग ठाकुर ने भी किया हमला

भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने भी इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी की भाषा है, जो गुलाम अहमद मीर बोल रहे हैं। झारखंड में सत्ता में रहते हुए वे घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं और अब उन्हें सुविधाएं देने की बात कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें