रांची (Jharkhand): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने समन जारी किया है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को कार्यालय बुलाया है। जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी।
उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाला मामले में इससे पहले भी हेमंत सोरेन को समन जारी हुए हैं पर वह नहीं गए। ईडी ने मुख्यमंत्री को छठी बार समन जारी किया है। इससे पहले 14 अगस्त को मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया था। मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर ईडी के ऑफिस जाने से साफ मना कर दिया था। इसके बाद ईडी ने एक-एक कर कुल पांच बार मुख्यमंत्री को समन भेजा, लेकिन वह नहीं पहुंचे।
ये भी पढ़ें..Weather Update: बंगाल में आज मौसम का सबसे ठंडा दिन, लगातार बारिश से गिरा तापमान
कोर्ट से नहीं मिली राहत
सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें कोर्ट ने उनकी याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि उन्हें पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए पीठ ने कहा था कि हम इस मामले पर विचार नहीं करेंगे। मुकदमे की सुनवाई हाई कोर्ट से शुरू होनी चाहिए। लिहाजा आप झारखंड हाई कोर्ट जाएं। इसके बाद सीएम की ओर से हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी। लेकिन, हाई कोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने कहा था कि उनकी याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)