Sunday, October 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेशझारखंडः सिंहभूम में भूकंप के झटके, 4.1 की तीव्रता से कांपी धरती

झारखंडः सिंहभूम में भूकंप के झटके, 4.1 की तीव्रता से कांपी धरती

रांचीः झारखंड के सिंहभूम जिले में रविवार की दोपहर करीब दो बजकर 22 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूंकप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक राज्य के सिंहभूम जिले में धरती हिलने की खबर है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के वैज्ञानिकों के अनुसार सिंहभूम क्षेत्र में दोपहर 2:22 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है। इस भूकंप की गहराई लगभग 10 किमी की थी।

ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में करोड़ों रुपये का नशीला पदार्थ बरामद

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, इस तीव्रता का भूकंप इतना खतरनाक नहीं होता लेकिन लोग फिर भी सुरक्षित महसूस करने के लिए घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में जमा होने लगे। बताया गया है कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, लोग अब भी एहतियात बरत रहे हैं। भूकंप महसूस किए जाने वाले इलाकों के लोग घंटों तक घर के बाहर ही रहे।

भूकंप का कारण

दरअसल पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं और ये प्लेस्ट लगातार घूमती रहती है। जिस जगह पर प्लेट्स टकराते हैं, उसे फॉल्ट लाइन कहा जाता है। प्लेट्स के टकराव के कारण उसके कोने मुड़ने लगते हैं और कई बार ज्यादा दबाव की वजह से ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। इसके कारण पैदा हुई ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजती है और फिर डिस्टर्बेंस की वजह से भूकंप आता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें