पलामू (Jharkhand): लातेहार जिले में आजसू छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन पलामू ने छहमुहान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका।
ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के पलामू छात्रों ने गिरफ्तारी के विरोध में छहमुहान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका और इसे सरकार का तानाशाही रवैया बताया। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सतीश कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन के राज्य में अब हिटलरशाही शुरू हो गयी है। लाठी-गोली से आवाज बंद कर हेमंत सरकार की कब्र तैयार की जा रही है। केंद्रीय सचिव बिकेश शुक्ला ने कहा कि लातेहार में छात्र नेता के साथ आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है।
आजसू के नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक राज ने कहा कि सरकार कभी युवाओं को गिरफ्तार करती है तो कभी पिटाई करती है, यह सरकार शुरू से ही युवा छात्र विरोधी है। शांतिपूर्वक विरोध करना हमारा अधिकार है और हेमंत सरकार इसे हमसे छीन रही है, जिसका परिणाम 2024 में जरूर देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें..Jamshedpur: घाटशिला में भीषण हादसा, दो हाइवा की टक्कर में तीन लोगों की मौत
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि फरवरी में जोहार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार जिले में एक डिग्री कॉलेज का उद्घाटन किया था, लेकिन 10 महीने बाद भी कॉलेज में पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। इसको लेकर लातेहार आजसू जिला अध्यक्ष अमित पांडे के नेतृत्व में लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है। लेकिन, सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उल्टे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए आजसू के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)