गुरुग्राम में नाबालिग पर अत्याचार का झारखंड के सीएम ने लिया संज्ञान, मामला दर्ज

71

CM-Hemant-Soren

गुरुग्राम: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुग्राम में एक दंपत्ति द्वारा 13 साल की बच्ची पर अत्याचार करने के मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने सिमडेगा के डीसी और एसपी को केस दर्ज करने को कहा है। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री सोरेन के आदेश के बाद झारखंड की एक टीम जल्द ही गुरुग्राम पहुंचने वाली है। बच्ची का इलाज कराया जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में आरोपी दम्पति पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि गुरुग्राम के न्यू कालोनी निवासी मनीष और उसकी पत्नी कमलजीत ने अपनी तीन माह की बच्ची की देखरेख के लिए चार महीने पहले प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए 13 साल की बच्ची को हायर किया था। पति-पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार किया उसके शरीर को गर्म चिपटों से दागा। आरोप है कि बच्ची को कई-कई दिनों तक भूखा रखा जाता था। भूख लगने पर बच्ची कूड़ेदान से खाना उठाकर अपना पेट भरती थी।

ये भी पढ़ें..केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, IB की रिपोर्ट के बाद लिया फैसला

पुलिस के अनुसार नाबालिग बच्ची के शरीर पर गर्म चिमटे से दागे जाने और दंपती की पिटाई के निशान पाए गए हैं। पीड़ित बच्ची की तस्वीर सात फरवरी को ट्वीटर पर वायरल हुई थी। इसके बाद एक एनजीओ ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने तुरंत बच्ची को दोनों आरोपी पति पत्नी के कब्जे से मुक्त कराया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि अभी बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है।

उल्लेखनीय है कि पीड़ित बच्ची झारखंड के सिमडेगा जिले की रहने वाली है। बच्ची पर गुरुग्राम में हुए अत्याचार के बाद मुख्यमंत्री सोरेन ने तुरंत संज्ञान लिया और जिला प्रशासन को बच्ची को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने और बच्ची को वापस झारखंड लाने के आदेश जारी किए। उन्होंने हरियाणा सरकार और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)