देश

गरीबी व पिछड़ेपन के टैग से Jharkhand को मुक्त करने की कोशिश कर रही सरकारः सीएम

रांची (Jharkhand): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड पिछड़ा और गरीब राज्य नहीं है, लेकिन पिछले 20 वर्षों में इसे पिछड़ा ही रहने दिया गया। किसी ने राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने की प्रतिबद्धता नहीं दिखायी। हमारी सरकार इस राज्य को गरीबी और पिछड़ेपन के टैग से मुक्त कराने की दिशा में आगे बढ़ रही है। वर्ष 2025 में झारखंड 25 साल का हो जायेगा। मुख्यमंत्री शुक्रवार को धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के मोदी टोला गांव में आयोजित 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह आदिवासियों, मूलवासियों और झारखंडवासियों की सरकार है। यह सरकार रांची-दिल्ली से नहीं, बल्कि गांव-देहात और मुहल्ला-टोला से चल रही है। कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंचाने का महाअभियान चल रहा है।

‘शिविरों में उत्साह से आ रहे लोग’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021 में पहली बार आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लगभग 30 लाख आवेदन प्राप्त हुए। वहीं, 2022 में दूसरी बार आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 50 लाख लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर शिविरों में आवेदन किया था। यह कार्यक्रम इस वर्ष 24 नवंबर से तीसरी बार चल रहा है। जिस तरह से इन शिविरों में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है उससे साफ पता चलता है कि लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें हैं। ये भी पढ़ें..Palamu: 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ I.N.D.I.A. गठबंधन का जोरदार प्रदर्शन

समस्याओं का समाधान कर रही सरकार

CM ने कहा कि अलग राज्य बनने के दो दशक बाद तक लोगों की समस्याओं का समुचित समाधान नहीं हो सका, लेकिन हमारी सरकार लोगों के घर-घर तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। यह सिलसिला हर साल जारी रहेगा और इस दौरान सरकार कई नई योजनाएं भी लेकर आपके पास आएगी। हमारा प्रयास हर परिवार को सरकारी योजनाओं से जोड़कर खुशहाल और समृद्ध बनाना है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)