Jharkhand Road Accident: झारखंड के देवघर जिले के सिकटिया डैम में एक अनियंत्रित बोलेरो के नहर में गिर जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी। सभी मृतक गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव के रहने वाले है। मृतकों में राजदेव राय का छोटा बेटा मुकेश राय (27), बहू लवली देवी (22), दो साल की मासूम जीवा कुमारी और चार माह का नवजात शिशु समेत मुकेश राय के रिश्तेदार रोशन चौधरी शामिल हैं।
बताया जाता है कि विजयादशमी के मौके पर मुकेश राय अपनी पत्नी लवली देवी, साला रोशन चौधरी और बच्चों के साथ देवघर के आसनसोल स्थित अपने ससुराल से देवरी के बांसडीह गांव बोलेरो से लौट रहे थे। इसी बीच जब बोलेरो गाड़ी देवघर के सिकटिया के अजय बराज के पास पहुंची तो अचानक बोलेरो का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी रेलिंग तोड़ते हुए बराज में जा गिरी। गाड़ी में सवार सभी लोगों की डूबने से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें..Delhi Pollution: बेहद खराब हुई राजधानी दिल्ली की हवा, सुबह-शाम सैर करना हो सकता है जानलेवा!
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और आनन-फानन में सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सारठ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद सारठ थाने की पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)