Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। चुनाव आयोग को भेजी गई सूची में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से कुल 40 नाम भेजे गए हैं।
Jharkhand Assembly Elections: ये रही पूरी लिस्ट
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के सचिव को पत्र लिखकर औपचारिक रूप से सूचित कर दिया है। कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट में महासचिव केसी वेणुगोपाल,छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, तारिक अनवर, पार्टी के झारखंड प्रभारी और कश्मीर विधायक गुलाम अहमद मीर, अधीर रंजन चौधरी, तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क, बीके हरिप्रसाद, गौरव गोगोई, अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा, प्रवक्ता पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी,जगदीश मेवाणी, उदय भानु चिब और महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा का शामिल हैं।
लिस्ट में इन नेताओं के नाम भी शामिल
पार्टी की झारखंड इकाई से जुड़े नेताओं को भी स्टार प्रचारक का दर्जा दिया गया है, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रणव झा, मंत्री रामेश्वर ओरांव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सांसद सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा, प्रदीप बलमुचू, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, चन्द्रशेखर दुबे, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक प्रदीप यादव, मणिशंकर, योगेन्द्र साव, भीम कुमार, रियाजुल अंसारी, राजेश सिन्हा सनी, दयामनी बारला और अनवर अहमद अंसारी शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः- Giriraj Singh Threat: पप्पू यादव के बाद अब सांसद गिरिराज सिंह को मिली धमकी
Jharkhand Assembly Elections: 13 नवंबर को होंगे चुनाव
राज्य में पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होना है। इसके लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। इंडिया ब्लॉक के तहत कांग्रेस राज्य में कुल 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राज्य में कांग्रेस के 18 विधायक हैं। इनमें से हजारीबाग जिले की बरही सीट से विधायक उमाशंकर अकेला को छोड़कर पार्टी ने सभी मौजूदा विधायकों को एक बार फिर मैदान में उतारा है। चुनाव लड़ने वाले विधायकों में से सिर्फ दो रामेश्वर उरांव और प्रदीप यादव को ही स्टार प्रचारक का दर्जा दिया गया है।