Home राजनीति Jharkhand Election: JMM ने जारी की 35 उम्मीदवारों की पहली सूची, CM...

Jharkhand Election: JMM ने जारी की 35 उम्मीदवारों की पहली सूची, CM हेमंत बरहेट से लड़ेंगे चुनाव

jharkhand-assembly-poll-releases-list-candidates-hemant-soren

Jharkhand JMM Candidates List, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने मंगलवार देर रात झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 35 उम्मीदवारों के नाम हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर बरहेट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि राजमहल से एमपी राजा और बोरी से धनंजय सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, दुमका के शिकारीपाड़ा विधानसभा से आलोक सोरेन विधानसभा उम्मीदवार होंगे।

Jharkhand JMM Candidates List: देखें पूरी लिस्ट

JMM द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक बरहेट (एसटी) से हेमंत सोरेन, बोरियो (एसटी) से धनंजय सोरेन, राजमहल से एमटी राजा, महेशपुर (एसटी) से स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा (एसटी) से आलोक सोरेन, दुमका (एसटी) से बसंत सोरेन, मधुपुर से हफीजुल हसन, नाला से रवींद्रनाथ महतो, सारठ से उदय शंकर सिंह, गांडेय से कल्पना मुर्मू सोरेन, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार, डुमरी से बेबी देवी, बहरागोड़ा से समीर मोहंती, मथुरा प्रसाद महतो शामिल हैं टुंडी,चंदनक्यारी (एसटी) से उमाकांत रजक, घाटशिला (एसटी) से रामदास सोरेन, पोटका (एसटी) से संजीव सरदार।

ये भी पढ़ेंः- सत्ताईस का सत्ताधीश…, अखिलेश यादव का लखनऊ में लगा पोस्टर बना चर्चा का विषय

Jmm releases first list, इन्हें भी मिला टिकट

इसके अलावा जुगसलाई (एसटी) से मंगल कालिंदी, ईचागढ़ से सबिता महतो, चाईबासा (एसटी) से दीपक बिरुआ,मनोहरपुर (एसटी) से जगत मांझी, दशरत गगराई खरसावां (एसटी), तमांग (एसटी) से विकास मुंडा, तोरपा (एसटी) से सुदीप गुड़िया, मझगांव (एसटी) पूर्ति से निरल, गुमला (एसटी) से भूषण तिर्की, लातेहार (एसटी) से बैद्यनाथ राम, जमुआ (एसटी) से केदार हाजरा, भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव, गढ़वा से मिथिलेश कुमार ठाकुर, सिमरिया (एससी) से मनोज चंद्रा, धनवार से निजामुद्दीन अंसारी, लिट्टीपारा से हेमलाल मुर्मू और सिल्ली से अमित महतो, बरकट्ठा से जानकी यादव को टिकट दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version