झांसीः जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत पॉश कालोनी में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। युवक सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। बेटे के निधन की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी है। मिली जानकारी के अनुसार नालंदा ओम गार्डन कालोनी निवासी आनन्द अग्निहोत्री रेलवे में कार्यरत हैं।
घर में उनकी पत्नी और उनका 25 वर्षीय बेटा कुमार सम्भव रहता था। बेटा वर्तमान में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। आनन्द अग्निहोत्री की पत्नी कुछ दिनों से गम्भीर बीमारी से ग्रसित हैं। पत्नी के इलाज के लिए वह भोपाल गए थे। इस दौरान उनका पुत्र कुमार घर में अकेला था। बीती शाम पिता ने कुमार को काफी फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इस पर परेशान होकर पिता आनंद ने पड़ोसियों को फोन कर बेटे का हाल जानने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें..IPL 2023 : रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीती SRH,…
जब पड़ोसी उनके घर पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था और काफी देर तक खटखटाने के बाद भी कुमार ने जब दरवाजा नहीं खोली तो अनहोनी की आशंका के चलते पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज उन्नावगेट शिवम सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने जैसे ही गेट से अंदर प्रवेश किया तो आनन्द के पालतू कुत्ते ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें काट लिया। बाद में नगर निगम की टीम को बुलाया गया जिसने कुत्ते को पकड़ा।
इसके बाद पुलिस टीम घर के अंदर दाखिल हुई। जब पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो वहां का नजारा देख सभी अवाक रह गये। आनंद के पुत्र कुमार का शव कमरे में पंखे से लटक रहा था। पुलिस ने आनन-फानन में शव को पंख से उतारा और चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक की मौत की सूचना उसके परिजनों को भी दे दी गयी है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)