Jhansi: लापरवाही बरतने पर दो सफाई कर्मचारी सस्पेंड, डीएम ने गंदगी पर जताया था रोष

0
13

DM-ravindra-kumar

झांसीः जिले के दो ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सफाई कर्मियों पर यह कार्यवाही की गयी है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत बुखारा विकासखंड मऊरानीपुर के अटल भूजल योजना अंतर्गत निर्माणाधीन अमृत सरोवर एवं गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बुखारा में तैनात सफाई कर्मचारी की डीएम से शिकायत की थी।

निरीक्षण के दौरान डीएम को ग्राम पंचायत में जगह-जगह कूड़े के ढेर मिले एवं गंदगी दिखायी दी। जिस पर जिलाधिकारी ने रोष प्रकट करते हुए हुए संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान सफाई कर्मचारी चंद्रशेखर के अनुपस्थित होने कर्तव्य का निर्वाह न करने के आरोप में कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें..13 साल की मासूम के साथ हैवानियत, चलती कार में 4…

इसी तरह ग्राम पंचायत बम्हरौली विकासखंड मोंठ के सफाई कर्मचारी दारा सिंह के खिलाफ यह षिकायत मिली थी कि वह स्वयं कार्य नहीं करते और न ही ग्राम में उपस्थित रहते हैं। दारा सिंह को कई बार नोटिस के माध्यम से निर्देष दिया गया था। बम्हरौली एसएलडब्ल्यू ग्राम होने के बावजूद भी दारा सिंह ने कार्य नहीं किया। जिस वजह से ग्राम में काफी गंदगी व्याप्त है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इस पर शासन ने कार्यवाही करते हुए सफाई कर्मचारी दारा सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)