झांसीः जिले के सीपरी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की अवैध संबंधों के चलते हत्या कर शव को खाली प्लाट में दफनाने का मामला सामने आया है। पुलिस की कई घंटों की मशक्कत के बाद मृतक का शव को बरामद कर लिया गया। पीड़ित पक्ष ने सीपरी बाजार थाने में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ताज कंपाउंड निवासी संतोष कुमार उर्फ गोलू चार पहिया वाहन चलाकर जीवन यापन करता था।
30 जून को संतोष कानपुर जाने की कहकर घर से निकला था। इसके बाद जब वह 2 जुलाई तक वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गयी। अगले दिन 3 जुलाई को उसके रिश्तेदार ने परिवार को बताया कि संतोष निवासी रामनगर एक महिला से मिलने घर आया था। महिला के पति और उसके अन्य साथियों ने उसकी हत्या कर शव को कहीं दफना दिया है। इस पर परिजनों ने सीपरी बाजार थाने में तहरीर देते हुए अवधेश और उसके साले दीपक, रामस्वरूप, मयंक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश करते हुए मृतक संतोष का शव पिछोर में आरोपी के घर के सामने पड़े खाली प्लाट से बरामद कर लिया। मृतक संतोष का हत्यारोपित अवधेश की पत्नी से अवैध संबंध था। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि संतोष उर्फ गोलू की गुमशुदगी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में दर्ज थी। टीमें गठित कर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें..Jalaun: रुपए के विवाद में बड़े भाई ने उतारा मौत के…
इसी बीच यह बात सामने आई कि संतोष का अपनी पूर्व प्रेमिका से अवैध संबंध था। जिसकी शादी उरई जालौन में हुई थी। वह अपनी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था। प्रेमिका के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे पकड़ कर लड़की के परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद उसकी हत्या कर शव को जमीन में दफन कर दिया गया। तीन आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)