Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJhansi: तेज रफ्तार ट्रक ने पांच बच्चों को रौंदा, दो की मौत,...

Jhansi: तेज रफ्तार ट्रक ने पांच बच्चों को रौंदा, दो की मौत, तीन की हालत नाजुक

accident-in-jhansi

Accident In Jhansi: झांसीः जिले के पूंछ थाना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने टहलने निकलने बच्चों को कुचल दिया। हादसे में दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलज में भर्ती कराया है। मासूम बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पूंछ थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खिल्ली के पास झांसी-कानपुर नेशनल हाइवे पर सुबह के समय कुछ बच्चे टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान पूंछ से झांसी की ओर आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और मंडोरा खुर्द के पास व्यायाम कर रहे पांच बच्चों को रौंदते हुए निकल गया।

ये भी पढ़ें..Ladli Behna Yojana: जबलपुर में होगा भव्य समारोह, रथ पर सवार…

हादसे में अभिराज (13), आरव (14), सुंदरम (14), अनुज और एक अज्ञात बालक गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ पहुंचाया। जहां अभिराज और एक अन्य बालक की मौत हो गयी। वहीं तीन बच्चों की हालत भी नाजुक बनी हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें