झांसीः जिले के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों डकैती की घटना में फरार चार बदमाशों को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार लिया है। तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मऊरानीपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से पुलिस को ढुरबई में डाली गई डकैती में लूटा गया जेवर और नकदी बरामद किया है। बदमाशों पर इनाम भी घोषित था।
पुलिस अधीक्षक देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया कि आज टोडी फतेहपुर पुलिस बड़वार झील के पास चेकिंग कर रही थी। तभी गुरसराय की ओर से दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें..Gorakhpur: ‘न बिटिया की शादी रुकेगी और न ही अपनों का…
बदमाशों में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाला राजवीर गुर्जर, अरविन्द गुर्जर, सत्येन्द्र सेन और कुलदीप गौड़ हैं। इनमें से कुलदीप को गिरफ्तार किया गया जबकि तीन अन्य बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए हैं। घायल बदमाशों को मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चारों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। बदमाशों के पास से डकैती के डेढ़ लाख रुपये नकदी, डेढ़ किलो चांदी और डेढ़ सौ ग्राम सोना भी बरामद हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)