Jhansi News : सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मारपीट का यह वीडियो अन्य कर्मचारियों के सामने बनाया गया है। अन्य कर्मचारी बैठे हुए संभवतः लंच का आंनद ले रहे हैं। लेकिन कोई भी उस कर्मचारी को बचाने के लिए अपनी कुर्सी से उठा तक नहीं।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि, यह वीडियो उधार लेनदेन को लेकर एक युवक द्वारा कर्मचारी को पीटने का है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि वीडियो नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय का है। वीडियो में एक युवक कर्मचारी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें: Jind News : साइबर ठगों के हौसले बुलंद, व्हाट्सअप कॉल के जरिए ठगे लाखों
Jhansi News : वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की मांग
बता दें, इस वीडियो को बनाने के साथ उसके खिलाफ जांच कराने की भी बात करता दिखाई दे रहा है। इस संबंध में सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि, उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है। यदि संज्ञान में लाया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।