Wednesday, January 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJhansi News: 12वीं के छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर...

Jhansi News: 12वीं के छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, सिर्फ ये था कारण

Jhansi News: यूपी के झांसी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के बड़ागांव थाना क्षेत्र में हॉस्टल की चौथी मंजिल से कुदकर 12वीं के छात्र ने खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच समाज कल्याण अधिकारी को सौंपी गई है। उधर जानकारी होते ही परिजन भी पहुंचे। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस अवसाद के चलते छात्र के आत्महत्या करने की बात कह रही है।

Jhansi News: काफी होनहार था रोहन

बता दें कि गांव दुनारा के पंडित दीनदयाल राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के 12वीं के छात्र रोहन (18) ने रविवार देर रात स्कूल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में स्कूल के छात्रों ने बताया कि सुबह जब वह नहीं दिखा तो उसकी तलाश की गई। तलाश के दौरान रोहन का शव छात्रावास के पीछे जमीन पर पड़ा मिला। शिक्षक उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। सूचना पर पहुंचे मृतक छात्र रोहन के चचेरे भाई बालकृष्ण ने बताया कि रोहन गरौठा थाना क्षेत्र के चतुर ताई गांव का रहने वाला था।

ये भी पढ़ेंः- मध्‍य प्रदेश में सर्द हवाओं ने फिर बढ़ाई ठिठुरन , इस दिन से शुरु होगा बारिश का दौर

उसके माता-पिता नहीं हैं। उसका बड़ा भाई उसकी देखभाल करता था। वह कक्षा छह से यहीं पढ़ रहा था। वह पढ़ने में काफी होनहार और होशियार था। वह आत्महत्या नहीं कर सकता, क्योंकि उसे अपने परिवार से कोई परेशानी नहीं थी। उन्होंने मांग की कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह स्कूल से छात्र के छत से गिरने की सूचना मिली। इससे पहले छात्र को स्कूल की ओर से अस्पताल भेजा गया था।

परीक्षा की तैयारी को लेकर था परेशान

रोहन हॉस्टल के कमरा नंबर 31 में रहता था। मौका मुआयना और पूछताछ में मृतक रोहन के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि वह आगामी 12वीं की परीक्षा की तैयारी को लेकर परेशान था। रविवार को भी वह परेशान था और दोपहर में उसने खाना नहीं खाया था। रात में सभी ने उसे मनाकर खाना खिलाया। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच समाज कल्याण अधिकारी को सौंप दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें