Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJhansi: वीरांगना की भूमि पर भी दिखी विरोध की लपटें, सांसद बोलेः...

Jhansi: वीरांगना की भूमि पर भी दिखी विरोध की लपटें, सांसद बोलेः पाकिस्तान को उरी-बालाकोट जैसे जवाब की दरकार

झांसीः पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे देश में किया जा रहा है। शनिवार को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की भूमि झांसी में भी इस विरोध की लपटें दिखाई दीं। भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया। साथ ही जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। सांसद अनुराग शर्मा ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान को और बालाकोट के जवाब की फिर से दरकार है।

सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं बल्कि विश्व के अग्रणी नेता हैं। एक प्रधानमंत्री के लिए जिस प्रकार से पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने टिप्पणी की है यह उनकी मानसिकता स्पष्ट करती है। उन्होंने कहा कि यह वही पाकिस्तान है जिसमें 127 घोषित आतंकवादियों को पनाह दी जाती है। यह वही पाकिस्तान है जिसने न केवल हिंदुस्तान में बल्कि विश्व के विभिन्न देशों में आतंकवाद फैला रखा है। उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी खूब कोसा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एक बार फिर पाकिस्तान को उरी और बालाकोट जैसे जवाब की जरूरत प्रतीत हो रही है।

ये भी पढ़ें..shraddha murder case: आफताब पूनावाला की जमानत याचिका पर सुनवाई टली,…

वहीं महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ओसामा बिन लादेन से किया जाना निंदनीय है। उन्होंने झांसी महानगर इकाई की ओर से इसकी भर्त्सना करते हुए जमकर विरोध किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और प्रदर्शन करते हुए इलाइट चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। पुतला दहन में महापौर रामतीर्थ सिंघल, सदर विधायक रवि शर्मा, एमएलसी रमा आरपी निरंजन, पूर्व महापौर किरण राजू बुक सेलर, पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अमित सिंह जादौन, महामंत्री अमित साहू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें