Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJhansi: दुष्कर्म मामले में तीन फौजियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दो गिरफ्तार,...

Jhansi: दुष्कर्म मामले में तीन फौजियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दो गिरफ्तार, एक फरार

jhansi

झांसीः रेलवे यार्ड में खड़े आर्मी कोच में दो महिलाओं के साथ तीन फौजियों द्वारा किए गए दुष्कर्म के मामले में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। जिसकी तलाष में पुलिस की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। यह पूरी कार्रवाई घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम के जुटाए गए साक्ष्यों के बाद अमल में लाई गई है।

पुलिस अधीक्षक जीआरपी मोहम्मद मुस्ताक ने सोमवार को बताया कि महिलाओं की ओर से मिली तहरीर के आधार पर संदीप, सुरेश व रविंद्र नामक फौजियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से संदीप तिवारी बिहार के सिवान क्षेत्र का रहने वाला है और उसकी पोस्टिंग सिकंदराबाद में बताई जा रही है। सुरेश लेह में हवलदार के पद पर तैनात है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम के घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई विवेचना के अनुसार जारी रहेगी। महिलाओं के आरोप सही पाए गए थे।

ये भी पढ़ें..Bengal में रामनवमी पर हिंसा, कोलकाता HC ने सरकार से 5…

फरार रविंद्र ही दोनों महिलाओं को मोबाइल से फोन करने के बहाने कोच तक ले गया था और वहां तीनों साथियों ने मिलकर उनके साथ दुष्कर्म किया था। पूरी घटना का सूत्रधार रविन्द्र है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। एसपी जीआरपी ने बताया कि घटनास्थल मुख्य प्लेटफार्म से थोड़ा दूर हटकर यार्ड में स्थित है। ये घटना जहां घटित हुई उसे मिलिट्री का लंगर कोच कहते हैं। दोनों पीड़ित महिलाएं कोतवाली एवं नवाबाद थाना क्षेत्र की निवासी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें