DM Ravindra Kumar ने जारी की एडवाइजरी, कहा- आपदा की स्थिति में घबरायें नहीं, सावधानी बरतें

0
206
ravindra-kumar

झांसीः प्रदेश के कई जिलों में मौसम का दौर लगातार जारी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों बारिश कम होने की संभावना नहीं है। ऐसे में डीएम रविंद्र कुमार ने जनपदवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। डीएम ने अपील की है कि स्वयं सावधानी बरतें एवं दूसरे को भी प्रेरित करें। अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। पुराने जर्जर भवन से निकलकर उच्च एवं सुरक्षित स्थान पर चले जायें ताकि अपने आप को सुरक्षित रख सकें। पशुओं को भी सुरक्षित स्थान पर रखें। उन्होंने खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहने की भी सलाह दी। किसी भी आपदा की स्थिति में घबरायें नहीं, धैर्य रखें।

उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान बिजली के खंभों में करंट उतरने की संभावना अधिक रहती है, इसलिए बिजली के खंभों के किनारे व नदी, नालों, नहरों, तालाबों के किनारे कतई न जाए, उन्होंने बच्चों पर विशेष निगरानी रखे जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी जलभराव, वृक्ष पातन होने पर कन्ट्रोल रूम नम्बर 0510-371100 एवं 0510-371199, विद्युत विपदाओं के लिए 1912, पुलिस-112 पर सम्पर्क करें।

ये भी पढ़ें..मुलायम सिंह यादव की हालत में सुधार नहीं, डाॅक्टरों की निगरानी…

एडवाइजरी में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। जनसामान्य से अपील की गयी है कि नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से क्लोरीन गोली एवं ब्लीचिंग पाउडर लें एवं उपयोग करने की विधि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी से अवश्य समझ लें। रविंद्र कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए है कि पर्याप्त मात्रा में आवश्यक औषधियों का भण्डारण कर लिया जाय।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…