Wednesday, April 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJhansi: त्योहारों के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रहे पुलिस, डीएम रविंद्र कुमार...

Jhansi: त्योहारों के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रहे पुलिस, डीएम रविंद्र कुमार ने दिये निर्देश

झांसीः जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने तहसील मोंठ के सभागार में ‘संपूर्ण समाधान दिवस’ की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस व जनसुनवाई मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए शिकायतों का विभागीय अधिकारी स्वयं संज्ञान लें और समय पर उनका निस्तारण करें। ऐसा न करने पर सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिले, पात्रता सूची में किसी भी दशा में अपात्र शामिल न हो। आगामी त्योहारों के मद्देनजर डीएम ने कहा कि पुलिस एक्शन मोड पर रहें और लगातार फूट पेट्रोलिंग के माध्यम से क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखें।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आईजीआरएस पोर्टल पर टॉप 5 विभागों की शिकायतें प्राप्त होने और लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि अपने विभाग की जिन क्षेत्रों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उन क्षेत्रों में स्वयं भ्रमण कर जांच करें कि किन कारणों से शिकायतें बार-बार प्राप्त हो रही हैं एवं उन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण प्रभावी ढंग से निस्तारण करें। जिससे उस क्षेत्र से बार-बार शिकायत प्राप्त न हो। डीएम ने तहसील मोंठ में अधिक संख्या में भूमि सम्बन्धित अवैध कब्जों की शिकायतों पर अफसरों को सख्त हिदायत दी और कहा कि सभी राजस्व कर्मी, लेखपाल और एसएचओ यदि चाहे तो कोई भी भूमि पर अवैध कब्जा नहीं कर सकेगा। आप मूल कार्यो में रुचि लें। अपने क्षेत्र में जाये ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही न हो।

ये भी पढ़ें..अवैध खनन के खिलाफ राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2 अधिकारी…

उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायें। जिलाधिकारी ने थाना समथर अंतर्गत रामलीला मैदान का भी निरीक्षण किया और रामलीला के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध और शिकायतों को संवेदनशील होकर मौके पर ही निस्तारित किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने कई लोगों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और मौके पर ही अफसरों को उनके निस्तारण के निर्देश दिये। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसडीएम जीतेंद्र, डीडीओ सुनील कुमार, डीपीआरओ जीआर गौतम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें